देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, बंगाल, तेलंगाना में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। इस बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती 24 जून 2022 से शुरु हो जाएगी।
अग्निपथ प्रवेश योजना के विवरण के बारे में सैनिकों को संबोधित करेंगे
भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा को संसोधित कर 23 साल कर दिया गया है। इससे युवाओं को लाभ होगा। भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शरु होगी। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी आज 6 अग्रिम ठिकानों का दौरा कर रहे हें जहां वह अग्निपथ प्रवेश योजना के विवरण के बारे में सैनिकों को संबोधित करेंगे। इसका उद्देश्य एयरफोर्स के अंतिम व्यक्ति को योजना का विवरण समझाना है।
ये भी पढे़े- मध्य प्रदेश में आज से खुले सभी स्कूल, मंत्रोच्चार और तिलक लगाकर हुआ बच्चों का स्वागत
अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है और इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु होगी
इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं के लिए कहा था कि सरकार ने उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है और इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु होगी। उन्होंने कहा, पिछले 2 सालों से जिन युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने का मौका नहीं मिला, उनके लिए सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 साल करने का निर्णय लिया है। नई योजना से अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी।
ये भी पढ़े- नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान-भाजपा में कार्यकर्ता और संगठन ही चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं
Comments (0)