Lucknow:आप सब ने ये मशहूर गाना तो सुना ही होगा-तेरी दो टकिया दी नौकरी में मेरा साखों का सावन जाए। मनोज कुमार पर फिल्माया गया यह गाना भले ही बहुत पुराना हो गया हो पर इसके भाव हर दिन ताजे होते हैं। नई-नई शादी हो, सर्दी का मौसम हो और पति को रोज ड्यूटी पर जाना हो। ऐसी ही एक समस्या से परेशान यूपी के महराजगंज में एक सिपाही Constable ने ASP को छुट्टी मांगने के लिए एप्लीकेशन लिखी है।
छुट्टी न मिलने से मेरी बीवी हुई गुस्सा
सिपाही Constable ने इस पत्र में लिखा-मुझे छुट्टी न मिलने के कारण मेरी नई-नवेली बीबी गुस्सा हो गई है और बार-बार फोन काट रही है। ज्यादा फोन करने पर वह अपनी मां को पकड़ा देती है। इसलिए मुझे 7 दिनों की छुट्टी दे दें। छुट्टी की एप्लीकेशन में यह दर्द उत्तरप्रदेश पुलिस के सिपाही गौरव चौधरी का है। वह अभी महाराजगंज जिले में तैनात है। नेपाल बॉर्डर पर उनकी ड्यूटी होने के कारण छुट्टी मिलने में बहुत दिक्कत आती है।
Constable का झलका दर्द
सिपाही ने अपने सीनियर अधिकारी को पत्र लिखकर छुट्टी मांगी और अपना दर्द बताया। अब यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, छुट्टी की एप्लीकेश पढ़ने के बाद अधिकारी ने सिपाही गौरव को 5 दिनों की छुट्टी दे दी है। बता दें कि, गौरव 2016 बैच का सिपाही है।
बीवी से किया था ये वादा
सिपाही ने पत्र में लिखा कि, मेरा गौना पिछले महीने ही हुआ है, विदाई के बाद मैं पत्नि को घर पर छोड़कर ड्यूटी पर चला आया। अब छुट्टी नहीं मिल रही जिससे बीबी नाराज हो गई है, फोन बार- बार काट रही है। पत्र में सिपाही ने पत्नी के किए वादों को भी जिक्र किया करते हुए लिखा कि, मैंने पत्नी से वादा किया था कि, भतीजे के जन्मदिन पर घर आऊंगा। इसलिए मेरी छुट्टी मंजूर की जाए।
ये भी पढ़ें - President Draupadi Murmu: 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल
Comments (0)