कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। भारत में ओमिक्रॉन Bf.7 वैरिएंट के चार मामलें पाए जाने के बाद आज Pm Modi दोपहर में देश में कोविड-19 से जुड़े हालात पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
एक्शन मोड में सरकार
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, और अमेरिका में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच, सरकार और उच्च मंत्रालयों में बैठक का दौर चालू हो गया है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी (Pm Modi) उच्च स्तरीय बैठक कर देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और इसके रोकथाम और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इससे पहले बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की थी।
सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारत में अब तक ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट Bf.7 के चार मामले सामने आए है, जिन्हें आगे की जाँच के लिए लैब भेजा गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को केन्द्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया था कि वे नए वेरिएंट पर नज़र रखने के लिए हर कोविड सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करें। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने NCDC और ICMR को भी पत्र लिख कर जीनोम सीक्वेंसिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 185 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 3,402 रह गए है।
Read more: भारत में Omicron के नए वैरिएंट ने दी दस्तक, सरकार ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी
Comments (0)