देश के दूसरे प्रधानमंत्री और जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। 11 जनवरी 1966 को उनका निधन हुआ था। कमलनाथ, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने शास्त्री के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन और विचार आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। सादगी, सत्य और साहस के प्रतीक रहे शास्त्री जी का जीवन हम सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
शास्त्री जी की राष्ट्रसेवा प्रेरणादायक
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक देश में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने अपने विचारों और नेतृत्व से देशवासियों को एकता और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाया। प्रियंका गांधी ने लिखा कि ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर शास्त्री जी ने देश को सुरक्षा और समृद्धि का मार्ग दिखाया। उन्होंने शास्त्री जी की सादगी, परिश्रम, विनम्रता और राष्ट्रसेवा की भावना को हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया।
कठिन परिस्थितियों में शास्त्री जी ने कुशल नेतृत्व प्रदान किया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका दिया गया नारा जय जवान, जय किसान आज भी देश के आत्मविश्वास, साहस और श्रम का प्रतीक है। खड़गे ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में शास्त्री जी ने कुशल नेतृत्व प्रदान किया, किसानों के सम्मान को नई मजबूती दी।
Comments (0)