साल 2025 के अंतिम दिन और नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों के बीच स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और इसके आसपास के पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गए हैं। 31 दिसंबर को 60,000 से अधिक पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग की, और भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बस, पार्किंग और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की है।
एंट्री कैपिसिटी में बड़ा इजाफा
पहले जहां केवल 500 पर्यटकों को एंट्री मिलती थी, अब रोजाना 5,500 से बढ़ाकर कुल 7,000 पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है। पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जंगल सफारी, गार्डन और अन्य आकर्षणों के साथ यहां की स्वच्छता और सुव्यवस्था की भी सराहना कर रहे हैं।
पर्यटकों की प्रतिक्रियाएं
कई पर्यटकों ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल के समर्पण का सम्मान बताया। वडोदरा से आई पर्यटक हार्वी ने कहा कि यहां कई दिलचस्प चीजें हैं, और युकिता ने परिवार के साथ आने की सिफारिश की। एक अन्य पर्यटक ने कहा कि यह जगह देश के लिए की गई मेहनत का सम्मान करने का शानदार तरीका है।
राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय पर्यटक आकर्षण
राजस्थान और अन्य राज्यों से आए पर्यटक भी यहां की सुंदरता और सुव्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं। क्रिसमस के बाद से पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है।
नए साल पर विशेष आयोजन
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी और टेंट सिटी होटल्स ने नए साल के जश्न के लिए गाला डिनर, क्रूज, डांस पार्टी और अन्य कार्यक्रम तैयार किए हैं। अब तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर कुल 2.85 करोड़ से अधिक पर्यटक रजिस्टर हो चुके हैं।
Comments (0)