प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पात्र किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 22वीं किस्त से पहले e-KYC पूरा करना अनिवार्य होगा। अगर किसान समय रहते यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो उनकी किस्त रोकी जा सकती है।
22वीं किस्त के लिए e-KYC क्यों जरूरी है
सरकार e-KYC के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहती है कि योजना का लाभ केवल पात्र और वास्तविक किसानों को ही मिले। इससे फर्जी लाभार्थियों की पहचान होती है और सरकारी राशि का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाता है। फरवरी 2026 में आने वाली 22वीं किस्त के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है।
OTP के जरिए घर बैठे e-KYC कैसे करें
जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, वे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर Farmers Corner में मौजूद e-KYC विकल्प से OTP के माध्यम से सत्यापन कर सकते हैं। आधार नंबर और मोबाइल OTP के सफल सत्यापन के बाद e-KYC पूरी हो जाती है।
OTP नहीं आ रहा हो तो क्या करें
कई बार वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से OTP आने में देरी हो सकती है। ऐसी स्थिति में किसान सुबह जल्दी या देर रात दोबारा प्रयास करें। साथ ही, मोबाइल नेटवर्क और मैसेज इनबॉक्स भी जांच लें।
मोबाइल आधार से लिंक नहीं है तो क्या करें
जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, वे PM-Kisan मोबाइल ऐप के जरिए Face Authentication से e-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा, नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से भी e-KYC करवाई जा सकती है, जिसमें मामूली शुल्क लिया जाता है।
Farmer ID क्यों जरूरी हो गई है
जनवरी 2026 में जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब PM-Kisan की आने वाली किस्तों के लिए e-KYC के साथ-साथ Farmer ID भी अनिवार्य कर दी गई है। Farmer ID से किसान का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित होता है और भविष्य में भुगतान में किसी तरह की परेशानी नहीं आती।
किसानों के लिए जरूरी सलाह
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें। समय रहते e-KYC और Farmer ID दोनों की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि 22वीं किस्त समेत आगे की सभी किस्तों का लाभ बिना किसी रुकावट के मिलता रहे।
Comments (0)