दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है. आज यानी सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली के लिए जंगपुरा सीट पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर तीखा हमला बोला. केजरीवाल और सिसोदियो की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े मियां और छोटे मियां की जोड़ी ने दिल्ली को ठगा है.
'बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी ने दिल्ली को ठगा है'
बता दें कि जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आप टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह ने उनपर निशाना साधते हुए कहा, 'मनीष सिसौदिया यहां आए हैं. आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उन्हें पटपड़गंज छोड़ना पड़ा. उन्हें लगता है कि वह पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब यहां झूठे वादे कर सकते हैं. उन्होंने एक काम किया, वह है सभी मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोलना. देश में केवल एक ही शिक्षा मंत्री है शराब घोटाले में जेल गए...'
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा, देशभर में एक ही शिक्षा मंत्री है, जो शराब घोटाला मामले में जेल गया है. शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना. ये सब तो कुछ उन्होंने किया नहीं, बल्कि दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोली हैं.'
Comments (0)