डिजिटल पेमेंट आज के समय में हमारी रोजमर्रा की जरूरत का हिस्सा बन चुका है। किराने का बिल हो या ऑनलाइन शॉपिंग—हर जगह UPI का इस्तेमाल आम हो गया है। लेकिन नेटवर्क खराब होने, इंटरनेट खत्म हो जाने या स्मार्टफोन न होने की स्थिति में पेमेंट करना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में *99# सेवा उन यूजर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो बिना इंटरनेट भी UPI का उपयोग करना चाहते हैं।
क्या है *99# USSD सेवा?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने *99# नाम की एक खास USSD आधारित सेवा शुरू की है। यह सेवा मोबाइल नेटवर्क के जरिए काम करती है और इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। चाहे की-पैड फोन हो या स्मार्टफोन—दोनों में इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है, बस मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और यूजर के पास अपना UPI PIN होना जरूरी है।
ऐसे करें बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट
UPI पेमेंट करने के लिए सबसे पहले फोन के डायल पैड पर जाकर *99# डायल करें। इसके बाद स्क्रीन पर भाषा चुनें और बैंक का नाम या IFSC के शुरुआती अक्षर दर्ज करें। बैंक सेलेक्ट करने के बाद पैसे भेजने का विकल्प चुनें, रिसीवर का विवरण डालें और अंत में UPI PIN दर्ज कर लेनदेन पूरा करें। इसी तरह बैलेंस चेक, पैसे मंगाने और PIN से जुड़े अन्य काम भी किए जा सकते हैं।
ग्रामीण और बुज़ुर्ग यूजर्स के लिए वरदान
आज भी देश के कई हिस्सों में लोग की-पैड फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए *99# सेवा बेहद उपयोगी साबित हो रही है। इंटरनेट न होने पर भी यह सुविधा आसानी से काम करती है और कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी भुगतान संभव बनाती है। इससे डिजिटल पेमेंट को हर तबके तक पहुंचाने में मदद मिल रही है।
सुरक्षा के मामले में कितना भरोसेमंद?
NPCI के अनुसार *99# सेवा पूरी तरह सुरक्षित है। हर ट्रांजैक्शन केवल UPI PIN के जरिए ही पूरा होता है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा काफी कम हो जाता है। साथ ही यूजर को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे यह तरीका और भी सुरक्षित माना जाता है।
डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम
*99# सेवा यह साबित करती है कि तकनीक केवल शहरों तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि अब गांवों और सीमित संसाधनों वाले यूजर्स तक भी पहुंच रही है। बिना इंटरनेट UPI सुविधा देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था के और करीब ले जाने वाला मजबूत कदम है।
Comments (0)