


छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 8 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली स्नाइपर को मार गिराया है। मारे गए नक्सली की पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है। यह टेकलगुड़ियम क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था
मुठभेड़ की जानकारी
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि माओवादी गतिविधियों की पुख्ता सूचना के आधार पर 4 जुलाई को DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, CoBRA 202 व 210, CRPF यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
मुठभेड़ के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान बटालियन-1 के स्नाइपर सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई।
कई बड़े हमलों में रहा शामिल
सोढ़ी कन्ना नक्सली संगठन की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PGLA) की बटालियन-1 से जुड़ा था और धरमारम कैंप हमले जैसी कई घटनाओं में शामिल रहा है। बटालियन में उसे स्नाइपर की जिम्मेदारी दी गई थी।
मुठभेड़ स्थल से भारी हथियार और सामग्री बरामद
एक 303 रायफल
5 जिंदा कारतूस
एके-47 का मैग्जीन और 59 राउंड
माओवादी वर्दी
रेडियो, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य व अन्य सामग्री