


छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा और जशपुर जैसे जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पिछले 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। AMS माना और जगदलपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवा का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले: रायपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली। यहाँ तेज गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।
येलो अलर्ट वाले जिले: बस्तर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। यहाँ मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।