अंबिकापुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, कहा – छत्तीसगढ़ के विकास के लिए लाभकारी होगा शिविर
अंबिकापुर के मैनपाट में आज से सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो रही है। इस शिविर में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे।


Ramakant Shukla
Created AT: 07 जुलाई 2025
62
0

अंबिकापुर के मैनपाट में आज से सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो रही है। इस शिविर में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे।मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा सांसदों और विधायकों का यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ज्ञानवर्धन का माध्यम बनेगा और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए यह शिविर लाभदायक साबित होगा।
गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक चलेगा। इसमें भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली से मैनपाट पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम