


बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के एक सम्मानित चेहरे और वरिष्ठ अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन 13 अगस्त की रात कोलकाता में उनके घर हुआ। 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही बसंती ने पिछले कुछ महीनों में अपना स्वास्थ्य काफी खो दिया था, लेकिन उनका अभिनय और समर्पण आज भी सबके दिलों में जिंदा है।
बसंती चटर्जी ने अपनी कला की शुरुआत थिएटर से की थी, जहां उन्होंने मंच पर अभिनय की बारीकियां सीखी। इसी मंचीय अनुभव ने उन्हें पर्दे पर खास पहचान दिलाई। उनका संवाद प्रस्तुतीकरण, भावनाओं की गहराई और हर किरदार को जीने का अंदाज उन्हें बंगाली सिनेमा की एक स्थापित अभिनेत्री बनाता था। उनकी भूमिकाओं में पारंपरिक माताओं, दादियों और समाज की कठिनाइयों से जूझती महिलाओं की कहानियां शामिल थीं, जिन्हें उन्होंने पूरी सहजता और स्वाभाविकता से निभाया।
50 वर्षों से भी अधिक समय तक अभिनय के सफर में बसंती चटर्जी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ‘ठगिनी’, ‘मंजरी ओपेरा’, ‘आलो’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय दर्शकों के दिलों को छू गया। इसके अलावा, वे टेलीविजन धारावाहिकों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहीं। ‘भूतु’, ‘बोरॉन’, ‘दुर्गा दुर्गेश्वरी’ जैसे लोकप्रिय शो में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया। उनकी अंतिम स्क्रीन उपस्थिति ‘गीता एलएलबी’ सीरियल में हुई, जहां शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी।