पीएम मोदी ने दी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई, कहा- आप प्रेम, करुणा और धैर्य के प्रतीक
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 98वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया भर के नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया है। उन्होंने दलाई लामा को प्रेम, करुणा और नैतिक अनुशासन का प्रतीक बताया है।


Sanjay Purohit
Created AT: 11 hours ago
19
0

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 98वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई दिग्गज उन्हें आज बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट पर भावनात्मक संदेश भी साझा किया है। पीएम मोदी ने लिखा 'मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा को प्रेरित किया है। हम उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।'
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम