


केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत समयसीमा के तहत नहीं, बल्कि ताकत के दम पर बातचीत करता है। उन्होंने कांग्रेस पर यूपीए सरकार के दौरान ऐसे समझौतों पर बातचीत और दस्तखत करने का आरोप लगाया, जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे। इससे पहले गोयल ने कहा था कि भारत, अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते को तभी स्वीकार करेगा, जब यह पूरी तरह से अंतिम रूप ले लेगा और राष्ट्रीय हित में होगा।
गोयल ने कहा, 'भारत समयसीमा के तहत बातचीत नहीं करता। हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए बातचीत करते हैं और दुनिया भर में हमारे सभी जुड़ावों में राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हमने मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और चार देशों के समूह यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और अब पिछले महीने ब्रिटेन के साथ भी समझौता किया गया।'
27 देशों के साथ जुड़ना चाहता है भारत
पीयूष गोयल के मुताबिक, भारत 27 देशों के यूरोपीय संघ, अमेरिका, ओमान, पेरू और चिली सहित अन्य विकसित देशों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा, 'हम आत्मविश्वासी है और दुनिया में किसी से भी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। आज कांग्रेस और यूपीए के समय की तरह कमजोर भारत नहीं है, जिसने ऐसे समझौते किए जो राष्ट्रीय हित में नहीं थे।'
राहुल बोले- टैरिफ के लिए झुक जाएंगे मोदी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'पीयूष गोयल जितना चाहे अपनी छाती पीट सकते हैं, मेरे शब्दों पर गौर करें, ट्रंप की टैरिफ संबंधी समयसीमा के सामने मोदी आसानी से झुक जाएंगे।'