


केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह ऐलान छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए किया।
सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के हित में वह पूरी ताकत से चुनाव लड़ना चाहते हैं, भले ही उनके विरोधी उनके रास्ते में रुकावटें डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जब लोग पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेगा, तो आज मैं सारण की इस पावन धरती से साफ कर देना चाहता हूं – हां, मैं चुनाव लडूंगा। यह चुनाव हर बिहारी और हर परिवार के भविष्य से जुड़ा है।
उन्होंने आगे कहा, मैं केवल खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, बल्कि राज्य की हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लड़ा जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी 243 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।