


राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने की मांग के बाद, अब भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी नाम परिवर्तन की मांग उठाई है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नई दिल्ली स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन’ रखने का आग्रह किया है।
सांसद खंडेलवाल ने उठाई मांग
चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे प्रमुख और व्यस्ततम स्टेशन है, जो राजधानी का प्रवेश द्वार माना जाता है। ऐसे में इसका नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना चाहिए।
खंडेलवाल ने कहा कि वह इस विषय को लेकर जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे और संसद के आगामी सत्र में यह मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने साथ ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने की भी मांग दोहराई।