


प्रदेश में बने मजबूत सिस्टम ने तकरीबन पूरे प्रदेश को बारिश ने तरबतर कर रखा है। तीन दिन से 50 से अधिक स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई इलाकों में तेज बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से अगले 5-6 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। एमपी में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 5-6 दिन प्रदेश में जोरदार बारिश के आसार हैं। इसका पूर्वी हिस्से में ज्यादा असर अधिक दिख सकता है। प्रदेश में अब तक औसत से 58% अधिक बारिश हुई है। शनिवार को श्योपुर में सबसे ज्यादा 7 इंच तो जबलपुर में सवा चार इंच पानी गिरा। भोपाल में तीसरे दिन भी रिमझिम फुहारों का दौर रहा।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी बारिश का दौर बना रहेगा।