


भोपाल,रेलवे में सफर के दौरान यदि आपने फर्जी आइडी का इस्तेमाल किया है तो अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे केवल उन्हीं यात्रियों को मान्य करेगा जिन्होंने अपनी आइडी और आधार कार्ड के जरिए टिकट तैयार करवाया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि टिकटों की जांच के लिए कमर्शियल विंग ने सभी टिकट चेकिंग स्टाफ को आइडी और डिवाइस जारी कर दिए हैं।
केंद्र सरकार का एम आधार एप इस डिवाइस के जरिए फर्जी तरीकों से टिकट बुक करने वाले यात्रियों की पहचान करेगा। रेलवे को लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं कि कुछ लोग दूसरों के नाम पर टिकट लेकर यात्रा करते हैं या फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर ट्रेन में चढ़ जाते हैं। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए रेलवे अब एम आधार एप का इस्तेमाल करेगा, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने विकसित किया है।
फर्जी कार्ड की होगी पहचान
इस ऐप में क्यूआर कोड स्कैन कर पहचान सत्यापन की सुविधा है। टीटीई इस एप के माध्यम से यात्री का आधार कार्ड स्कैन कर उसकी वास्तविकता को तुरंत जांच सकेंगे। इससे फर्जी आधार कार्ड की पहचान आसान हो जाएगी और टिकटों की कालाबाजारी पर भी नियंत्रण संभव होगा। इससे आरक्षित टिकटों का गलत इस्तेमाल रुकेगा और यात्रा के दौरान यात्रियों की असली पहचान सुनिश्चित हो सकेगी।