


मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण पर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई छिड़ी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर कांग्रेस ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई जिसमें इस मुद्दे पर प्रदेशभर में आंदोलन-प्रदर्शन करने का ऐलान किया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इन प्रदर्शनों में शामिल होंगे। इसके जवाब में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हम इसके लिए विधानसभा में बाकायदा बिल लेकर आएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि कांग्रेस हमेशा उलझाने, भ्रमित करने का कार्य करती है। कांग्रेस ने बगैर सर्वे, बगैर तैयारी, ओबीसी आरक्षण देने की बात करके भ्रम फैलाया था। उस भ्रम के कारण ही यह मामला कोर्ट में लंबित रहा।