


जबलपुर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते नदी-तालाब उफान पर हैं। इसी बीच रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के तहत बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण मानसून सीजन में पहली बार इसके नौ स्पिल-वे गेट खोल दिए गए हैं। कुल 21 में से 9 गेट औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं, जिनसे 52,195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
गेट नंबर 10, 11 और 12 खुले दो-दो मीटर तक
बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि खोले गए नौ गेटों में से:
गेट नंबर 10, 11 और 12 – दो-दो मीटर
गेट नंबर 9 और 13 – डेढ़-डेढ़ मीटर
गेट नंबर 8 और 14 – एक-एक मीटर
गेट नंबर 7 और 15 – आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि जल की आवक के अनुसार पानी की निकासी की मात्रा में बदलाव संभव है।
417 मीटर से ऊपर पहुंचा जलस्तर
रविवार दोपहर 11 बजे तक बांध का जलस्तर 417.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया। इस समय बांध में लगभग 98,741 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है, जबकि 31 जुलाई तक इसे 417.50 मीटर तक सीमित रखने का प्रावधान है।
नर्मदा का जलस्तर पांच फीट तक बढ़ सकता है
प्रशासन ने नर्मदा के निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट करते हुए बताया कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ सकता है।