


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को धाम में भारी जनसैलाब उमड़ा। महाराज ने अपने जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे उपहार के बदले एक-एक ईंट कैंसर अस्पताल के लिए दान करें। इस अपील पर हजारों श्रद्धालु सिर पर ईंटें रखकर महाराज के दर्शन करने पहुंचे और उन्हें ईंट भेंट की। सुबह से देर रात तक निरंतर चलता रहा शुभकामनाओं का सिलसिला। दिन भर मूसलाधार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।
श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया
महाराज के जन्मोत्सव एवं गुरूपूर्णिमा महोत्सव के तीसरे दिन सुबह 10 बजे महाराज बालकनी में आए और बड़ी संख्या में जमा हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। पूरे धाम में जयकारों की गूंज हुई। श्रद्धालुओं ने महाराज की दीर्घायु के लिए बालाजी से प्रार्थना की। धाम में सुंदरकांड पाठ, अखंड रामधुन, हनुमान चालीसा और परिक्रमा के आयोजन हुए। काशी विश्वनाथ से आए ब्राह्मणों ने पं. धीरेंद्र शास्त्री को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं, वहीं मथुरा-वृंदावन से आए 51 कथा व्यासों ने सुंदरकांड का पाठ कर भक्ति की छटा बिखेरी।महाराज ने मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर श्रद्धालुओं से शांति और आध्यात्मिक माहौल बनाए रखने की अपील की, जिसका प्रभाव साफ देखा गया। रात 12 बजे से सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने महाराज के धार्मिक और सामाजिक योगदान की प्रशंसा की। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दर्शन देकर सुरक्षा और संयम बनाए रखने का आह्वान किया।