


चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी और अपने लंबे क्रिकेट करियर से जुड़ी भावनाओं को शब्दों में बयां किया।
पुजारा ने लिखा, भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना, इन पलों को शब्दों में बयान कर पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन जैसा कहा जाता है, हर अच्छी चीज का एक अंत होता है। मैंने अब भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है।
राजकोट के एक छोटे से कस्बे से अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत करने वाले पुजारा ने लिखा, एक छोटे बच्चे के रूप में मैंने अपने माता-पिता के साथ सितारों को छूने का सपना देखा था और भारतीय टीम का हिस्सा बनने की ख्वाहिश की थी। मुझे नहीं पता था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा – अनमोल अनुभव, मौके, उद्देश्य, और सबसे बढ़कर, अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव।
पुजारा ने जताया सभी का आभार
अपने संदेश में पुजारा ने बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने अपने करियर के दौरान जिन टीमों, फ्रेंचाइज़ियों और काउंटी क्लबों का प्रतिनिधित्व किया, उन सभी के प्रति आभार जताया। साथ ही उन्होंने उन कोचों और सहयोगियों को भी धन्यवाद कहा जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में योगदान दिया।