


भारतीय क्रिकेट के दो महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने सालों तक टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी से गौरवान्वित किया। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर के दौरान एक बार सचिन तेंदुलकर की सलाह मानकर एक बड़ी गलती कर दी थी, जिसका पछतावा उन्हें आज भी होता है।
यह खुलासा द्रविड़ ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत के दौरान किया। उन्होंने बताया कि यह वाकया साल 2011 के इंग्लैंड दौरे का है, जब टीम इंडिया को सीरीज में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। द्रविड़ ने कहा - मैंने एक बार सचिन की सलाह मानी और उसी दिन मुझे पछताना पड़ा। उन्होंने कहा कि बल्ला थोड़ा खुलकर खेलो, लेकिन मैंने वही किया और उस मैच में जल्दी आउट हो गया। हालांकि, द्रविड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि सचिन की सलाह हमेशा शानदार होती थी, लेकिन इस बार जो तकनीकी बदलाव उन्होंने अपनाया, वह उनके खेल के अनुकूल नहीं बैठा।
क्यों खास है ये बयान?
यह बयान इसलिए भी खास है क्योंकि राहुल द्रविड़ को “द वॉल” के नाम से जाना जाता है—उनकी तकनीकी बल्लेबाजी और धैर्य की वजह से। वहीं सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। ऐसे में जब द्रविड़ जैसे परिपक्व खिलाड़ी अपने अनुभव में गलती को खुलकर साझा करते हैं, तो वह क्रिकेट प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सीख होती है।
आज भी खिलाड़ियों के आदर्श हैं दोनों
आज द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं और कई युवा खिलाड़ियों की परवरिश में उनका योगदान अहम रहा है। वहीं सचिन तेंदुलकर आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बसे हैं।