


टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 की टीम की घोषणा के दौरान जो घड़ी पहनी, वह चर्चा का विषय बन गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी कलाई पर चमकती यह घड़ी दिखने में जितनी आकर्षक थी, उतनी ही भावनात्मक और आध्यात्मिक संदेश भी लिए हुए थी।
यह घड़ी मशहूर स्विस लक्ज़री ब्रांड Jacob & Company द्वारा तैयार की गई है, जिसका नाम है — Epic X Skeleton Ram Janmbhoomi Titanium Edition"। घड़ी के डायल में राम मंदिर, भगवान राम और हनुमान जी की छवियाँ बेहद बारीकी से उकेरी गई हैं। इसके पट्टे पर भगवा रंग और "जय श्री राम" लिखा गया है, जो इसकी सनातन प्रेरणा को दर्शाता है।
लिमिटेड एडिशन और कीमत
यह घड़ी एक लिमिटेड एडिशन है और दुनिया भर में सिर्फ 49 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत भारत में ₹34 लाख से ₹65 लाख के बीच बताई जा रही है। सूर्यकुमार यादव इस घड़ी के उन चुनिंदा कस्टमर्स में शामिल हैं जिन्होंने इसे खरीदा है।
अयोध्या से गहरा नाता
सूर्यकुमार यादव पहले भी अपनी आध्यात्मिक आस्था को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं। आईपीएल 2025 के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे। उस समय उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वे प्रभु राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि इस घड़ी का चुनाव भी उनकी भक्ति भावना का ही एक प्रतीक है।
एशिया कप 2025: टीम इंडिया की घोषणा
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को की गई।
सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम के साथ यूएई में मौजूद रहेंगे।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
फैंस ने सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार की घड़ी को "सनातन स्टाइल" का नाम देते हुए जमकर तारीफ की। कई लोगों ने लिखा - जब भगवान राम और हनुमान हर समय कलाई पर हों, तो पाकिस्तान और श्रीलंका की लंका लगना तय है। यह घड़ी अब सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव की आस्था, संस्कृति और आत्मबल का प्रतीक बन चुकी है।