


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि ग्रीष्मकालीन मूंग के कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत भाग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदे जाने का लक्ष्य तय किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि विपणन वर्ष 2025-26 के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹8,682 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई गिरदावरी के अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग के रकबे में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे उत्पादन में भी इजाफा होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मूंग की अधिकतम मात्रा की खरीद की जाए, जिससे प्रदेश के कृषकों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।