


आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने अब सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है। पुलिस मुख्यालय ने आगामी परीक्षाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया में नया नियम जोड़ा है – अब जॉइनिंग से पहले आधार बायोमैट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा। इसके तहत अभ्यर्थियों की सहमति से यह जानकारी ली जाएगी कि उन्होंने अपने आधार कार्ड में अब तक कितनी बार अपडेट करवाया है।
MP पुलिस भर्ती के नियम में बदलाव
बता दें कि पिछली भर्ती परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों ने अपने आधार बायोमैट्रिक डेटा में बदलाव करवाकर परीक्षा में अपनी जगह सॉल्वर (नकलची) को बैठाया था। अब तक ऐसे 31 अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। पिछली परीक्षा में यह सत्यापन अनिवार्य नहीं था, लेकिन संदेह की स्थिति में अभ्यर्थियों की सहमति लेकर उनके आधार डिटेल्स और बायोमैट्रिक अपडेट की जानकारी जुटाई गई थी।
जांच के दौरान कई अभ्यर्थियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी जगह सॉल्वर को परीक्षा में बैठाया था। अब PHQ ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता जिससे भविष्य में फर्जीवाड़ा हो सके। इसके लिए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन तकनीकी खामियों की भी पहचान की गई है, जिनका फायदा उठाकर अभ्यर्थी गड़बड़ी करते हैं।