सैफ अली खान के हाथ से कैसे गई 15000 करोड़ रुपये की बेशकीमती प्रॉपर्टी
सैफ अली खान को एमपी हाई कोर्ट से झटका लगा है। नवाबी परिवार की संपत्ति को लेकर कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें सैफ और उनकी फैमिली को उत्तराधिकारी बताया गया था। इसके अलावा सैफ की लगभग 15000 करोड़ रुपए की संपत्ति को दुश्मन की संपत्ति घोषित कर दिया गया है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 05 जुलाई 2025
151
0
...

नवाबी परिवार की संपत्ति को लेकर अभिनेता सैफ अली खान को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें सैफ अली खान और उनके परिवार को संपत्ति का वारिस माना गया था। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने उनकी करीब ₹15,000 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति को 'दुश्मन की संपत्ति' घोषित कर दिया है, क्योंकि एक वारिस विभाजन के समय पाकिस्तान चला गया था।

ट्रायल कोर्ट को दोबारा सुनवाई शुरु करने का आदेश

हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को दोबारा सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया है। भोपाल के शाही परिवार की संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें अभिनेता सैफ अली खान, उनकी बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान, और उनकी मां शर्मिला टैगोर को भोपाल की संपत्तियों का वारिस माना गया था।

सैफ अली खान की मुश्किलें बढ़ीं

सैफ अली खान के लिए मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं। केंद्र सरकार ने उनकी करीब ₹15,000 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति को 'दुश्मन की संपत्ति' घोषित कर दिया है। ये फैसला शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत किया गया है, जिसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति विभाजन के समय पाकिस्तान चला गया, तो भारत में उसकी संपत्तियां सरकार के अधीन हो जाती हैं। इन संपत्तियों में शामिल हैं: सैफ का बचपन का घर फ्लैग स्टाफ हाउस, भव्य नूर-अस-सबाह पैलेस, दार-अस-सलम, हबीबी का बंगला, अहमदाबाद पैलेस और कोहेफिजा की प्रॉपर्टी।

नवाब हमीदुल्लाह खान की फैमिली ट्री

नवाब हमीदुल्लाह खान की तीन बेटियां थीं। एक बेटी, आबिदा सुल्तान, पाकिस्तान चली गई थीं। बाकी दो भारत में ही रहीं। सैफ की दादी, साजिदा सुल्तान, उन्हीं में से एक थीं, जो भारत में रहीं। अब सरकार यह कह रही है कि क्योंकि एक वारिस पाकिस्तान चला गया था, इसलिए ये संपत्ति दुश्मन की संपत्ति बन जाती है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार वनवासियों के साथ सच्चे अर्थों में खड़ी है और यह भावना उन्हें गहराई से महसूस होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वनवासी समाज को सरकार की सभी योजनाओं से जोड़ा जाए और उनके जीवन में समृद्धि लाने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जाए।
12 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
मानसून में पहली बार जबलपुर के बरगी बांध के नौ गेट खोले गए
जबलपुर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते नदी-तालाब उफान पर हैं। इसी बीच रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के तहत बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण मानसून सीजन में पहली बार इसके नौ स्पिल-वे गेट खोल दिए गए हैं। कुल 21 में से 9 गेट औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं, जिनसे 52,195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
17 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
श्रावण में अलग-अलग थीम पर निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी
प्रथम सवारी 14 जुलाई को वैदिक उद्घोष थीम पर, द्वितीय 21 जुलाई को लोक नृत्यों के साथ, तृतीय 28 जुलाई को बैंड प्रस्तुति, चतुर्थ 4 अगस्त को पर्यटन थीम पर और पंचम सवारी 11 अगस्त को धार्मिक झांकियों के साथ निकाली जाएगी। राजसी सवारी 18 अगस्त को होगी, जिसमें 70 से अधिक भजन मंडलियां प्रस्तुति देंगी।
18 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
त्रिपुंड, मोगरे की माला और देवशयनी एकादशी पर अद्भुत महाकाल श्रृंगार: शिवभक्तों को भक्ति और भव्यता का दिव्य संगम
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में इस वर्ष देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर बाबा महाकाल का ऐसा अलौकिक श्रृंगार हुआ, जिसने हर शिवभक्त के हृदय को भावविभोर कर दिया। सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा को त्रिपुंड तिलक, मोगरे की सुगंधित माला और दिव्य वस्त्रों से सजाया गया। पूरा मंदिर परिसर शिवमय वातावरण से गूंज उठा।
10 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
ट्रेन में सफर करने के लिए आ गया नया नियम, फर्जी ID वाले सावधान
रेलवे में सफर के दौरान यदि आपने फर्जी आइडी का इस्तेमाल किया है तो अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे केवल उन्हीं यात्रियों को मान्य करेगा जिन्होंने अपनी आइडी और आधार कार्ड के जरिए टिकट तैयार करवाया है।
18 views • 5 hours ago
Ramakant Shukla
रायसेन में पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी, ट्रैक क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
रायसेन के दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस घटना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी चेन्नई डिवीजन से अंबाला डिवीजन की ओर जा रही थी। दीवानगंज स्टेशन के पास अचानक एक डिब्बा रेल पटरी से उतर गया, जिससे ट्रैक के स्लीपर पूरी तरह चकनाचूर हो गए और रेल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
23 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
झमाझम बारिश से MP में तबाही, 6-7-8-9 जुलाई को अति भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में बने मजबूत सिस्टम ने तकरीबन पूरे प्रदेश को बारिश ने तरबतर कर रखा है। तीन दिन से 50 से अधिक स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई इलाकों में तेज बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से अगले 5-6 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
33 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी भी MP आएगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, ओबीसी समाज को ताकत देने के लिए जातिगत जनगणना राहुल गांधी और कांग्रेस का मिशन है। इसी माह वो बुंदेलखंड आएंगे।
16 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
भारी बारिश में ट्रैक्टर से गांव का दौरा करने पहुंचे शिवराज सिंह
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार को एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला। शनिवार को शिवराज सिंह चौहान भारी बारिश के बीच ट्रेक्टर पर बैठकर अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में आने वाले देवास जिले के सिवनी खुर्द गांव पहुंचे जहां उन्होंने भारी बारिश और कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर आदिवासी परिवारों के घरों का निरीक्षण किया।
19 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
MP में ओबीसी आरक्षण पर विधानसभा में लाएंगे नया बिल, सीएम का बड़ा बयान
मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण पर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई छिड़ी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर कांग्रेस ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई जिसमें इस मुद्दे पर प्रदेशभर में आंदोलन-प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
14 views • 6 hours ago
...