


शहडोल जिले में शनिवार रात से शुरू हुई लगातार भारी बारिश रविवार सुबह तक थमी नहीं है। बारिश की तीव्रता ऐसी है कि नदी-नाले उफान पर हैं और शहर की गलियों में पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है। निचले इलाकों में बसे घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग रातभर घर से पानी निकालने में जुटे रहे। पूरे शहर में जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहडोल कलेक्टर ने ऐहतियातन नाकाबंदी कर दी है। नदी किनारे स्थित पुल और रपटों पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का शहर से संपर्क टूट गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
घरों में भरा पानी
लगातार बारिश से कई इलाकों में एक ही गति से घंटों तक पानी बरसता रहा, जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं। जिन घरों में पानी भर गया है, वहां पूरा परिवार पानी निकालने में व्यस्त है। शहर की कई सड़कें और सार्वजनिक स्थान, जिला अस्पताल सहित, पानी में डूब गए हैं।