


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 9 जुलाई को एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाएगी। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरणीय पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रदेशवासियों से 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पौधा लगाने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करने को भी कहा ताकि अधिक से अधिक लोग प्रेरित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर हम सड़कों के बीच वाले डिवाइडर पर फूलदार पौधे लगाएं और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी किसी NGO या सामाजिक संगठन को दें, तो यह एक अच्छा संदेश जाएगा। हमें यह काम एक्सप्रेसवे, हाईवे, इंटरस्टेट कनेक्टिविटी और नगर निकाय की सड़कों पर भी करना चाहिए।” उन्होंने बताया कि यह पूरा अभियान प्रधानमंत्री मोदी की सोच से प्रेरित है, जिसकी शुरुआत 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई थी। उन्होंने कहा, “’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहा है। अब 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाकर हम इस मिशन को नई ऊंचाई देंगे।”
वहीं आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर लखनऊ में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “डॉ. मुखर्जी एक महान शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी थे। 1943 के बंगाल अकाल के समय उन्होंने जिस तरह से सेवा की, देश आज भी उन्हें याद करता है। 33 साल की उम्र में वे कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे युवा कुलपति बने थे।”