मुंबई: दुनिया का सबसे मशहूर ब्रान्ड एप्पल, इसे कौन नहीं जानता,और अब एप्पल (Apple) भारत में अपनी साख बिछान को तैयार है। जी हां भारत का पहला एप्पल स्टोर 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में लॉन्च हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं एप्पल की स्थापना बाबा नीम करोली से जुड़ी है, चलिए आपको बताते हैं क्या है यह कहानी और भारत में एप्पल के कितने स्टोर्स खुलेंगे?
भारत को मिला पहला एप्पल स्टोर
एप्पल (Apple) के मुताबिक भारत में पहले दो स्टोर इस हफ्ते मुंबई और दिल्ली में खुलने जा रहे हैं। क्योंकि एप्पल कंपनी भारत में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। दोनों स्टोर्स को स्थानीय प्रभाव के हिसाब से तैयार किया गया है।
बाबा नीम करोली से जुड़ी है Apple के स्थापना की कहानी
बाबा नीम करोली अपनी आध्यात्मिक शक्तियों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। कहा जाता है कि 1974 में स्टीव जॉब्स अपने जीवन का सच जानने के लिए बाबा नीम करोली के आश्रम पहुंचे थे। लेकिन बाबा 1973 में अपनी देह त्याग चुके थे। इसलिए स्टीव जॉब्स नैनीताल के कैंचीधाम में रुके। जब वह वापस अमेरिका लौटे। तो उन्होंने ऐपल कंपनी बनाई। नीम करोली बाबा का प्रिय फल सेब था। जॉब्स उनसे इतने प्रभावित हुए कि फिर सेब ही एपल इंक का लोगो बन गया । स्टीव जॉब्स को भारत आने की प्रेरणा उनके दोस्त से मिली थी।
Written By- Harshita Singh
Read More- Tech World: जानें इस पूरे हफ्ते में टेक्नोलॉजी की दुनिया में आए कौन से नए गैजेट्स
Comments (0)