Auto: अगर आप महिंद्रा की नई कार (Mahindra Cars) खरीदना चाहते हैं तो यहां आपके के लिए बेहतरीन ऑफर है। कंपनी इस महीने अपने पॉपुलर मॉडल्स Bolero, Bolero Neo, Marazzo और XUV300 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। आइये जानते हैं कि कौनसी कारों पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।
Mahindra Bolero
महिंद्रा अपनी दमदार बोलेरो (Mahindra Cars) एसयूवी पर 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है। रेंज-टॉपिंग B6 (O) पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट है, जबकि लोअर-स्पेक B4 और B6 वेरिएंट पर क्रमशः 47,000 रुपये और 50,000 रुपये की छूट है।
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा की बोलेरो नियो को टॉप मॉडल N10 और N10 (O) पर 59,000 रुपये तक छूट मिल रही है, जबकि इसके निचले N4 और N8 वेरिएंट पर 32,000 रुपये और 34,000 रुपये तक की छूट है।
Mahindra Marazz
जल्द ही बंद होने वाली Marazzo MPV पर इस महीने 37,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। निचले M2 और M4+ वैरिएंट पर अधिकतम छूट है, जबकि M6+ पर 30,000 रुपये तक का लाभ मिलता है।
Mahindra XUV300
XUV300 कॉम्पैक्ट SUV पर कंपनी 36,500 रुपये तक छूट दे रही है। इसके W8 संस्करण में अधिकतम छूट है, जबकि W8 (O) संस्करण 35,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। W6 वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट है।
इन गाड़ियों पर नहीं मिल रहा डिस्काउंट
Mahindra के लोकप्रिय मॉडल जैसे Scorpio N, Scorpio Classic, Thar और XUV700 पर कोई छूट नहीं है। हाल ही में लॉन्च हुई XUV400 EV पर भी कोई छूट नहीं है।
Read More- BYD Atto 3: चीन की कंपनी ने बनाई ये इलेक्ट्रिक कार, लोगों को आ रही पसंद! अब तक 340 गाडियां पहुंची
Comments (0)