कॉस्मेटिक्स क्वीन और सोशल मीडिया सेंसेशन काइली जेनर एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज़ से इंटरनेट पर छा गई हैं। गुरुवार को काइली ने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में 28 साल की काइली जेनर ब्लैक लेटेक्स बिकिनी में नजर आ रही हैं और उनका ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इन तस्वीरों में काइली अपनी करीबी दोस्त और मशहूर पॉप सिंगर चार्ली एक्ससीएक्स के साथ दिखाई दे रही हैं। ब्लैक बिकिनी के ऊपर व्हाइट श्रग, आंखों पर ब्लैक सनग्लास और हाथ में मूवी क्लैपरबोर्ड—काइली का यह अवतार बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आ रहा है। कैमरे के सामने वह कातिलाना पोज देती दिख रही हैं, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है।
‘द मोमेंट’ के प्रमोशन में दिखा ग्लैमरस तड़का
दरअसल, ये तस्वीरें काइली जेनर की अपकमिंग फिल्म ‘द मोमेंट’ के प्रमोशन का हिस्सा हैं। क्लैपरबोर्ड हाथ में लेकर काइली ने साफ संकेत दिया कि वह अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म 30 जनवरी को न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस के चुनिंदा थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।
मॉक्यूमेंट्री स्टाइल में नजर आएंगी काइली
‘द मोमेंट’ एक मॉक्यूमेंट्री स्टाइल की फिल्म है, जिसमें काइली जेनर खुद का ही किरदार निभाती नजर आएंगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है और अब इन बोल्ड तस्वीरों ने फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है।
कुल मिलाकर, काइली जेनर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फैशन, ग्लैमर और सुर्खियों में बने रहने का हुनर उन्हें बखूबी आता है। सोशल मीडिया पर उनके इस हॉट अवतार की चर्चा फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही।
Comments (0)