रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर घोर लापरवाही मासूम की जान ले बैठी। मोवा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की लापरवाही के चलते 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए करीब एक हफ्ते पहले खुदवाया गया गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था, जिसमें खेलते-खेलते बच्ची गिर गई।
जानकारी के अनुसार, मकान परिसर में सेप्टिक टैंक साफ कराने के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था, लेकिन न तो उसे ढंका गया और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई। इसी दौरान मोहल्ले में खेल रही मासूम बच्ची अचानक असंतुलित होकर खुले गड्ढे में गिर गई। घटना के बाद परिजन और आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि अगर मकान मालिक ने थोड़ी भी सतर्कता बरती होती और गड्ढे को ढंक दिया गया होता, तो मासूम की जान बच सकती थी।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में खुले सेप्टिक टैंक, नालियों और गड्ढों में गिरने से बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके, न तो मकान मालिक सबक ले रहे हैं और न ही प्रशासन सख्ती बरतता नजर आ रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक लापरवाही की कीमत मासूमों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी।
Comments (0)