गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि यह कदम जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। यह निर्णय सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सावधानी बरतें
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सावधानी बरतें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने स्पष्ट किया कि सभी स्कूल प्रबंधन इस आदेश का कड़ाई से पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 10 जनवरी के बाद मौसम की स्थिति का मूल्यांकन कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
Comments (0)