हरिद्वार में गंगा सभा ने तीर्थ स्थलों की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था का हवाला देते हुए बड़ा बयान दिया है। प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश समेत सभी तीर्थ क्षेत्रों के घाटों पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाना चाहिए। गंगा सभा ने इस मांग के समर्थन में प्रशासन से जल्द ठोस निर्णय लेने की अपील की है।
कार्रवाई करने की अपील
वरिष्ठ हिंदूवादी नेता नितिन गौतम ने कहा कि हरिद्वार कुंभ नगरी है और कुंभ नगरी की अपनी धार्मिक मर्यादाएं हैं। हर साल लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आस्था के साथ गंगा स्नान के लिए यहां आते हैं ऐसे में उनकी भावनाओं और धार्मिक मर्यादा की रक्षा करना बेहद जरूरी है। नितिन गौतम ने आगे कहा कि देवभूमि और कुंभ नगरी के घाटों पर गैर-हिंदुओं की मौजूदगी से हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुँच सकती है। उन्होंने प्रशासन से सभी घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग की है। गंगा सभा का कहना है कि तीर्थ स्थलों और घाटों की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा के लिए यह कदम आवश्यक है। समिति ने प्रशासन से जल्द निर्णय लेने और इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की अपील की है।
Comments (0)