हरिद्वार जिले में लगातार बढ़ते यातायात दबाव सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने एक अहम कदम उठाने की तैयारी कर ली है। यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित सुचारु और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिला हरिद्वार को 5 अलग-अलग ट्रैफिक जोन में विभाजित करने की योजना बनाई जा रही है।\
योजना लागू के बाद यातायात व्यवस्था में सुधार
परिवहन विभाग के अनुसार जोन प्रणाली लागू होने से हर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ट्रैफिक दबाव और संवेदनशील मार्गों के अनुसार अलग-अलग रणनीति बनाई जा सकेगी। इससे न सिर्फ यातायात नियंत्रण मजबूत होगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। प्रस्तावित योजना के तहत प्रत्येक जोन में अलग ट्रैफिक प्रभारी पर्याप्त स्टाफ तकनीकी संसाधन और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। खासतौर पर हाइवे औद्योगिक क्षेत्र तीर्थ स्थलों और घनी आबादी वाले इलाकों को अलग-अलग जोन में शामिल किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि जोन सिस्टम लागू होने के बाद कांवड़ मेला चारधाम यात्रा त्योहारों और वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट और अधिक प्रभावी हो सकेगा। जल्द ही इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर उच्च स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। योजना लागू होते ही हरिद्वार की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Comments (0)