उत्तर भारत में साल 2026 की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिज़ाज बेहद खौफनाक हो गया है। काशीपुर में सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं और शीत लहर का कहर आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है। पारा गिरने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया है और लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। लेकिन इस कड़ाके की ठंड में नगर निगम काशीपुर की टीमें धरातल पर मोर्चा संभाले हुए हैं।
चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था
महापौर दीपक बाली के निर्देश पर शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था की गई है ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को इस ठिठुरन से निजात मिल सके। सिर्फ अलाव ही नहीं बल्कि शहर के रैन बसेरों को भी होमली टच दिया गया है। इन रैन बसेरों में गद्दे कंबल और साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। नगर निगम का दावा है कि शहर में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर नहीं होगा। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इन तैयारियों के माध्यम से ठंड की मार से नागरिकों को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है। महापौर दीपक बाली ने बताया कि शहर में जरूरतमंदों और राहगीरों की मदद के लिए लगातार निगरानी और मॉनिटरिंग की जा रही है।
Comments (0)