चंपावत जिले के सबसे बड़े रा0 महाविद्यालय लोहाघाट में आदर्श चंपावत जिले की परिकल्पना को साकार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी के निर्देश पर दूरस्थ क्षेत्र से शिक्षा ग्रहण करने आने वाली छात्राओं के लिए 423 लाख रुपए की लागत से महिला छात्रावास का निर्माण कार्य कराया गया था।
समस्या को छात्र संगठन ने प्रमुखता से रखा
लगभग 2 साल पूर्व इस छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था पर तकनीकी समस्याओं के चलते महिला छात्रावास को महाविद्यालय को हस्तांतरित नहीं किया गया था। जिस कारण दूर दराज क्षेत्र से रा0 महाविद्यालय लोहाघाट में शिक्षा ग्रहण करने आने वाली छात्राओं को रहने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था तथा महंगे किराए में कमरा लेकर रहना उनकी मजबूरी बन गई थी। इस समस्या को छात्र संगठनों के द्वारा भी प्रमुखता से रखा गया था। एबीवीपी के द्वारा महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर दिए गए धरने में भी इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया तथा एन एसयूआईके द्वारा भी महिला छात्रावास को सुचारु करने की मांग की गई थी।
लोहाघाट की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर लता केड़ा ने जानकारी देते हुए बताया नवनिर्मित महिला छात्रावास अब महाविद्यालय की संपत्ति बन चुका है जिसे छात्राओं के लिए फरवरी से सुचारु किया जाएगा उन्होंने बताया कई छात्राओं के द्वारा हॉस्टल में रहने के लिए आवेदन भी किए गए हैं। डॉ लता केड़ा ने बताया इसके अलावा वाणिज्य संकाय के नवनिर्मित भवन को भी फरवरी माह से संचालित किया जाएगा। वर्तमान में उसमें परीक्षाएं संचालित की जा रही है। वहीं क्षेत्र वासियों ने कहा महिला हॉस्टल के संचालित होने से बाहर से आने वाली छात्राओं को काफी राहत व महंगे किराए में रहने से मिलेगी लोगों ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सराहनीय कदम बताया है।
Comments (0)