मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नगर पालिका सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल सड़क स्वास्थ्य और विद्युत व्यवस्था के साथ ही वन विभाग के कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधूरे पड़े कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए उन्होंने पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने और शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए
बुद्धिजीवियों ने दिए विभिन्न सुझाव
बैठक में मौजूद विभिन्न जनप्रतिनिधियों और शहर के बुद्धिजीवियों विभिन्न सुझाव दिए गए जिस पर कैबिनेट मंत्री द्वारा शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वैली ब्रिज के निकट बनने वाले की पुल की प्रगति पर की जानकारी ली उन्होंने विभाग से आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने की बात कही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि 15 दिनों के भीतर शहर के सभी कार्यों को दुरुस्त किया जाए उन्होंने बताया कि 144 करोड रुपए की पेयजल योजना उनके द्वारा स्वीकृत कराई गई थी लेकिन विभागों की लापरवाही के कारण जनता को किया पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि माल रोड शहर की धड़कन है और इसके सौंदर्य करण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि तहसील की प्रक्रिया को लेकर भी उनके द्वारा पत्राचार किया जा रहा है
Comments (0)