लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने चंपावत जिले में अधूरी पड़ी सैकड़ो जल जीवन मिशन योजनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए धामी सरकार से चंपावत जिले की 313 ग्राम पंचायत में अधूरी पड़ी 771 योजनाओं को पूर्ण करने लिए शेष बची हुई 153 करोड़ रुपए की धनराशि जारी करने की मांग की है उन्होंने कहा चंपावत जिले के लिए 321 करोड रुपए का बजट रखा गया था।
मुख्यमंत्री व पेयजल सचिव को लिखा पत्र
पूर्व विधायक फर्त्याल ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री व पेयजल सचिव को पत्र भी लिखा है। पूर्व विधायक फर्त्याल ने कहा अगर 2027 चुनाव से पहले इन योजनाओ को पूरा नहीं किया गया तो 2027 चुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है कहा मुख्यमंत्री के जिले चंपावत के गांवो में पेयजल के लिए जनता परेशान है ।कहा सरकार जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा करने के लिए धनराशि जारी करें पूर्व विधायक फर्त्याल ने कहा जब वह गांवो के भ्रमण में जा रहे हैं तो ग्रामीण उनसे जल जीवन मिशन की अधूरी पड़ी योजनाओं की शिकायत कर रहे हैं और जल निगम व जल संस्थान विभाग पर आरोप लगा रहे है। जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है सरकार के द्वारा विभागों को योजना को पूर्ण करने के लिए 153 करोड रुपए की धनराशि जारी नहीं की गई है जिस कारण यह योजनाएं आधी अधूरी पड़ी हुई है।
पेयजल के लिए जनता में आक्रोश
पूर्व विधायक ने कहा मुख्यमंत्री के पास प्रदेश के वित्त मंत्री का भी पद है मुख्यमंत्री को चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को पेयजल के लिए हो रही दिक्कतों को देखते हुए जल्द से जल्द धनराशि जारी करनी चाहिए अन्यथा 2027 चुनाव में भाजपा को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है पेयजल के लिए जनता में काफी आक्रोश है। पूर्व विधायक ने कहा जब 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर जल हर घर नल योजना लॉन्च की गई थी तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लोगों को लगा कि अब हर घर में जल और नल होगा पर चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के गांवो में अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है ।जिस कारण ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है पेयजल के लिए जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भाजपा विधायक ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द से जल्द अधूरी पड़ी जल जीवन मिशन की योजनाओं के लिए धनराशि जारी कर जनता की समस्या का समाधान करेंगे।
Comments (0)