अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ संत महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्वास्थ्य में गिरावट की खबर सामने आते ही संत समाज और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल बन गया। उनकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है।
36 घंटों से भोजन ग्रहण करने में असमर्थ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महंत नृत्य गोपाल दास पिछले लगभग 36 घंटों से भोजन और जल ग्रहण नहीं कर पा रहे थे। उन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत थी, जिसके कारण शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ गई। उम्र और स्वास्थ्य की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थिति को गंभीर माना गया।
प्राथमिक जांच और विशेषज्ञ उपचार की आवश्यकता
श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एस.के. पाठक ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें बेहतर और उन्नत चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है। चिकित्सकीय परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि उन्हें तत्काल उच्च स्तरीय अस्पताल में रेफर किया जाए।
मेदांता अस्पताल के लिए रेफर
महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा उनकी विस्तृत जांच और उपचार किया जाएगा। यात्रा के दौरान उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
उत्तराधिकारी और शिष्यों की उपस्थिति
उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ अन्य सहयोगी और शिष्य भी मौजूद हैं। यह उपस्थिति न केवल सेवा और देखभाल के लिए है, बल्कि संत परंपरा में गुरु के प्रति समर्पण और उत्तरदायित्व का प्रतीक भी मानी जा रही है।
संत समाज और श्रद्धालुओं की प्रार्थनाए
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही देशभर के संतों और रामभक्तों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी है। अयोध्या सहित कई स्थानों पर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।
Comments (0)