उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि दो दिवसीय वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन के दौरान उनका हैशटैग “उप्र पुलिस मंथन” दो घंटे तक विश्व के टॉप ट्रेंड में बना रहा। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देशन में 27 दिसंबर को हैशटैग ‘‘पुलिस मंथन’’ और 28 दिसंबर को ‘‘यूपी पुलिस मंथन’’ विश्व के टॉप ट्रेंड में लगातार दो घंटे से अधिक समय तक नंबर एक पर रहे।
यूपी पुलिस का सोशल मीडिया धमाका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 27 एवं 28 दिसंबर को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की फोटो और वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी जिलों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की गईं। इन पोस्ट्स के माध्यम से हैशटैग ‘‘यूपी पुलिस मंथन’’ को व्यापक पहुँच मिली।
वैश्विक स्तर पर ट्रेंडिंग
बयान के अनुसार, हैशटैग 28 दिसंबर को शाम 5:30 बजे सूचीबद्ध हुआ और कुछ ही समय में विश्व के टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर एक पर पहुँच गया। शाम 5:45 बजे से रात 8:45 बजे तक यह हैशटैग लगातार विश्व के ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप फाइव में शामिल रहा, जिससे यूपी पुलिस का सोशल मीडिया प्रभाव वैश्विक स्तर पर दिखा।
Comments (0)