उत्तरप्रदेश में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत पहली ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। मतदाता अब चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में कुल 12.55 करोड़ मतदाता हैं। पहले चरण की प्रक्रिया के बाद करीब 2.89 करोड़ यानी लगभग 18 प्रतिशत नाम सूची से हटाए गए हैं।
6 जनवरी से दावे-आपत्तियां शुरू
जिन मतदाताओं का नाम पहली ड्राफ्ट सूची में नहीं है, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी तक फॉर्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 1950
दावे और आपत्तियां पूरी तरह निशुल्क हैं। किसी भी तरह की सहायता के लिए चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम सहयोग को देखते हुए आयोग ने विशेष कैंप आयोजित करने की योजना भी बनाई है।
1 जनवरी 2008 से पहले जन्मे लोग भर सकेंगे फॉर्म
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 1 जनवरी 2008 से पहले जन्म लेने वाले नागरिक फॉर्म भरने के पात्र हैं। वहीं, 1 अक्टूबर से जो मतदाता पात्र हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। जिनका फॉर्म मिला है लेकिन मैपिंग नहीं हुई है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। अंतिम सूची 6 मार्च 2026 को जारी होगी।
27 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि मतदाता वेबसाइट के माध्यम से सीधे अपना नाम सूची में देख सकते हैं। पूरी प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी। 4 नवंबर से पहला चरण लागू किया गया था। उस समय प्रदेश में कुल 15 करोड़ 30 हजार 92 मतदाता दर्ज थे। सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्रिंट कर घर-घर वितरित किए गए थे।पहले चरण के लिए एक सप्ताह की समय-सीमा बढ़ाई गई थी। इसके बाद 11 दिसंबर को गणना चरण समाप्त होना था। करीब 2.97 लाख नाम हटाए जाने को लेकर 15 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया था।
Comments (0)