उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र के विकास को लेकर सतत सक्रिय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने 183 लाख की लागत से बने स्पान गार्डर प्लेट सेतु का लोकार्पण किया। इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है जो लंबे समय से जर्जर सड़क और आवाजाही की दिक्कतों का सामना कर रहे थे।
विकास की दिशा में अहम कदम
लोकार्पण समारोह में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि यह सेतु सिर्फ कंक्रीट और स्टील का ढांचा नहीं है बल्कि जनता की उम्मीदों और क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम है विधायक ने बिना नाम लिए उन लोगों को भी करारा जवाब दिया जो कुछ दिनों पहले मीडिया के माध्यम से बेबुनियाद आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विकास कार्यों की आड़ में सस्ती राजनीति कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है। मुन्ना सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि सौ करोड़ के घपले जैसे आरोप लगाने वालों से मेरा जवाब सिर्फ यही है कि विकास दिखता है और जवाब भी काम से मिलेगा। इस पुल के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी बल्कि क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Comments (0)