चांदी की कीमतों में लगातार तेज़ उछाल देखने को मिल रहा है। चांदी रोज़ अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच रही है। बीते 18 दिनों में ही चांदी के दाम 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं, जिससे निवेशकों और खरीदारों दोनों में हलचल मची हुई है।
लगातार बढ़ रहे चांदी के दाम
बताया जा रहा है कि चांदी की कीमतों में तेजी की रफ्तार पिछले साल से ही बनी हुई है। जहां पहले चांदी करीब 88 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी, वहीं बीते एक वर्ष में इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल
जनवरी के पहले दिन चांदी का भाव हाजिर बाजार में 2 लाख 36 हजार 500 रुपये और एमसीएक्स पर 2 लाख 37 हजार रुपये प्रति किलोग्राम था। लेकिन महज 18 दिनों के भीतर कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
जमकर चमक रही चांदी !
तेजी का असर यह रहा कि अब एमसीएक्स पर चांदी का भाव बढ़कर 2 लाख 89 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है, जबकि हाजिर बाजार में चांदी 2 लाख 84 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मांग, औद्योगिक उपयोग और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते चांदी की कीमतों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव की संभावना जताई जा रही है।
Comments (0)