मध्य प्रदेश के जबलपुर में फसल काटने वाली एक मशीन के पलट जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि रविवार की दरमियानी रात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कुंडम कस्बे के पास एक पुलिया से टकराने के बाद फसल कटाई की मशीन 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बाद में बताया कि चौथे व्यक्ति ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में फसल काटने वाली एक मशीन के पलट जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई।
Comments (0)