एमपी के कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश(MP WEATHER RAIN UPDATE) के साथ-साथ आंधी-तूफान आया। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में(MP WEATHER RAIN UPDATE) बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा तेज हवाओं के भी चलने का अनुमान है।
ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट और कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी और इसके लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
इसके अलावा, आईएमडी ने इस अवधि में प्रदेश के नर्मदापुरम और चंबल संभाग के जिलों में और गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, सागर के अलावा शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं पर अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान लगाया है और इसके लिए भी 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में इस अवधि में ‘यलो अलर्ट’ जारी करते हुए कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना भी व्यक्त की है। बारिश के बाद तापमान गिर गया है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया है. इसमें भोपाल में 26.3, ग्वालियर में 29, इंदौर में 27.4 के अलावा जबलपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है
READ MORE :Brij Bhushan Sharan Singh ने किया अखिलेश यादव का धन्यवाद, कहा- वह सच्चाई जानते हैं
Comments (0)