पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार की नई शराब नीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने (Kamal Nath) कहा कि, एमपी का मतलब मध्यप्रदेश होता था, पर अब एमपी का मतलब मदिरा प्रदेश हो गया है। वहीं एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कमलनाथ ने कहा कि, कई विधायक मेरे संपर्क में हैं।
गांव-गांव और घर-घर में शराब बिक रही हैं - Kamal Nath
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाए थे, लेकिन एमपी में अच्छे दिन की जगह गांव-गांव और घर-घर में शराब बिक रही हैं। वहीं सीएम शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह केवल झूठी घोषणाएं करते हैं। अबतक 20,000 से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, जो प्रदेश पहले खुद पर गर्व महसूस करता था, वो अब शर्म से नीचे देखने लगा हैं।
कई विधायक मेरे संपर्क में हैं
वहीं बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैंने पहले ही बोल चुका हूं कि, कई विधायक मेरे संपर्क में हैं, लेकिन लेना है या नहीं इसका फैसला स्थानीय संगठन करेगा। कमलनाथ ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए थे, उनमें से कई लोग मेरे संपर्क में हैं। उनसे पूछिए वहां (बीजेपी) उनकी हालत क्या है, वो खुद बताएंगे।
बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करती
पीसीसी चीफ ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करती। बीजेपी केवल जी-20, यूक्रेन की बात करती है। लोगों का ध्यान भटकाने का काम करती है। ये बीजेपी की राजनीति है। लोगों को केवल रोजगार और महंगाई से मतलब है। वहीं बीजेपी की विकास यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, हर जगह इसका विरोध हो रहा है। यह यात्रा केवल शासकीय यात्रा है।
ये भी पढ़ें - Anurag Thakur : ठाकुर का ठाकरे पर तंज, बोले – अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत
Comments (0)