मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. साथ ही साथ प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी से मिल रही चुनौती पर भी बात की और दावा किया है कि सूबे में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे. उनका कहना है कि कांग्रेस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट एक लाख 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीतने जा रही है.
बीजेपी मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीटें जीतने का दावा कर रही, लेकिन कांग्रेस कोई नंबर नहीं दे रही है, इस सवाल के जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि ये रावण जैसी भाषा है. ये मत और लोकतंत्र के अधिकार को चुनौती देती है. वोट देने वाले का अपमान है. बीजेपी कहती है कि हम जो कहेंगे वही करना पड़ेगा, इस तरह की बात कांग्रेस नहीं कर सकती है. बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस सीटें लाने जा रही है.
मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस बार बीजेपी से ज्यादा सीटें लाने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा.
Comments (0)