जांजगीर चांपा - छत्तीसगढ़ में कुछ महीने के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इसलिए राजनीतिक पार्टियों के गलियारें तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस की तैयारी तेज हो गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर-चांपा में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे कल दोपहर 12: 00 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुँचेंगे इसके 10 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से जांजगीर चांपा जिले के लिए खरगे रवाना होंगे और दोपहर 1 बजे जांजगीर चांपा के पुलिस लाईन खोखरा पहुँचेंगे, जहाँ पहले से नेता कार्यकर्त्ता पूरी कांग्रेस पार्टी मौजूद रहेगी।
निर्धारित समय के अनुसार 1.30 बजे भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम शुरू होगा इस दौरान स्वागत समारोह होगा इनके बाद नेताओं के सम्बोधन होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3: 20 बजे खरेगे भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे इसके बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर आएंगे और 4: 20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कांग्रेस एससी वोटर्स को साधने की तैयारी में है देखा जाये तो जांजगीर चांपा जो जिला लगते है छत्तीसगढ़ में कुल 10 एससी सीट आरक्षित है क्योकि इनकी जनसंख्या छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा है इसलिए सभी पार्टी एससी वोटर्स को साधने में लगे है कांग्रेस पार्टी की नजर एससी सीटों पर है
Comments (0)